सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनी

By SAROJ TIWARY | December 24, 2025 11:42 PM

रामगढ़. रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम होगा. रामानुजन के जीवन परिचय, संघर्षपूर्ण जीवन, गणित के क्षेत्र में दिये गये अतुलनीय योगदान व उनकी प्रतिभा पर प्रकाश डाला. कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद श्रीनिवास रामानुजन ने मेहनत, लगन व प्रतिभा के बल पर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया. छात्र-छात्राओं ने श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर अध्ययन, अभ्यास व नवाचार की भावना विकसित करने का आह्वान किया. विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं के साथ महान वैज्ञानिकों व गणितज्ञों के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है