जनता के वादे को पूरा कर रही है सरकार : योगेंद्र प्रसाद

जनता के वादे को पूरा कर रही है सरकार : योगेंद्र प्रसाद

By SAROJ TIWARY | May 25, 2025 11:17 PM

रजरप्पा. पेयजल व स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अपने परिजनों के साथ मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना कर मत्था टेका. मंदिर की परिक्रमा करने के बाद नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. मंत्री ने समस्त राज्य वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के जनता से किए वादे को पूरा कर रही है. राज्य में विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जागरूकता के साथ इन योजनाओं का लाभ लें. मौके पर मंत्री की पत्नी सह गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सदलबल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है