अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, दो हाइवा जब्त

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, दो हाइवा जब्त

By SAROJ TIWARY | December 17, 2025 10:22 PM

रजरप्पा. जिले में अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहर 12.30 बजे रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग चेकपोस्ट पर नया मोड़ की ओर से आ रहे दो हाइवा को रोका गया. जांच में हाइवा (ओडी02एक्स-8125) एवं (ओडी02ए वाइ-0519) पर 600-600 घन फुट बालू लदा पाया गया. पूछताछ में दोनों वाहनों के पास बालू से संबंधित कोई वैध परिवहन चालान नहीं मिला. जेआइएमएमएस पोर्टल पर जांच करने पर भी वाहनों के लिए कोई चालान निर्गत नहीं पाया गया. प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि हाइवा के मालिक, अज्ञात चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव एवं परिवहन किया जा रहा था. जिला खनन पदाधिकारी ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोषियों के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है