::: रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

::: रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

By SAROJ TIWARY | December 10, 2025 10:53 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मुस्कुराहटें संस्था ने कॉलेज के एनएसएस सेल एवं आइआइसी के सहयोग से रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने छात्रों को रक्तदान के महत्व, पात्रता और इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रक्तदान करना किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक नहीं है, बल्कि इससे शरीर में नयी ऊर्जा आती है. योग्य रक्तदाता होना सौभाग्य की बात है और युवाओं को नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान देना चाहिए. कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने 11 दिसंबर को परिसर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में सभी छात्रों से सक्रिय भागीदारी की अपील की. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस सेल के समन्वयक रूपम पॉल ने किया. मौके पर कोमल कुमारी, मामोनी मंडल, नवीन कुमार राजकुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है