सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
रामगढ़. शहर के गणक मैरेज हॉल में रविवार को सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि इकबाल सिंह होरा ने बच्चों के अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों में शुरू से ही यातायात नियमों की समझ विकसित करना आवश्यक है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. प्रतियोगिता में आकर्ष इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना, एमएसवीएम किड्स वर्ल्ड स्कूल रामगढ़, एसवीडी पब्लिक स्कूल बरकाकाना, स्कॉलर्स हाई, सेंट फ्रांसिस स्कूल बंजारी रामगढ़ व विंसेंट पब्लिक स्कूल बिंझार के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. एसआइपी एबैकस के बारे में बताया गया कि यह छह से 12 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार मानसिक गणित कार्यक्रम है. मौके पर दीपक कुमार, जसकरण सिंह, कृष्णकांत, आयुष और टीम के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम सभी संबंधित स्कूलों में 15 दिन के बाद जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
