सीएचसी में शीघ्र अल्ट्रासाउंड की मिलेगी सुविधा : ममता देवी
सीएचसी में शीघ्र अल्ट्रासाउंड की मिलेगी सुविधा : ममता देवी
गोला. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने किया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है. उन्होंने जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू कराने व चहारदीवारी निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया. मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान 675 लोगों का पंजीकरण किया गया. आभा कार्ड का वितरण 58 लोगों के बीच में किया गया. आयुष्मान कार्ड 50, ई-संजीवनी 44, मातृत्व स्वास्थ्य 212, एचबीएसजी जांच 36, एनीमिया जांच 137, बाल स्वास्थ्य 36, टीकाकरण 16, परिवार नियोजन 320, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य 14, कुष्ठ कार्यक्रम 42, टीबी जांच 12, आंख जांच 61, बीपी जांच 137, कैंसर व एचआइवी जांच तीन, दांत जांच 70, त्वचा जांच 60, एक्स-रे चार व चार महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी, कमलेश कुमार महतो, संतोष सोनी, गौरी शंकर महतो, गुलाम सरवर, डॉ शमीम अख्तर, डॉ अरविंद कुमार, डॉ विष्णु प्रकाश, डॉ अपराजिता कुमारी, डॉ राजीव कुमार, डॉ नीरज सिंह, डॉ मोहित कुमार, डॉ पल्लवी, डॉ फारुक, डॉ साहिल वर्मा, डॉ समरजीत भट्टाचार्य, डॉ हिदायतुल्लाह, डॉ उमर फारुख, डॉ राजीव रंजन, डॉ मदन कुमार महतो, डॉ अंबिका कुमारी, विनय उरांव, देव कुमार, अहसन अब्दुल्ला, मनोज महतो, मधु कुमारी, तस्लीम अहमद, सगीर अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
