जीएम से मुलाकात कर भेंट की पुस्तक

जीएम से मुलाकात कर भेंट की पुस्तक

By SAROJ TIWARY | January 9, 2026 9:15 PM

उरीमारी. एससी एसटी ओबीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल बरका-सयाल क्षेत्र प्रतिनिधियों ने जीएम अजय सिंह से मुलाकात की. उन्हें काउंसिल द्वारा प्रकाशित पुस्तक काउंसिल दर्पण भेंट की. कहा कि श्री सिंह के नेतृत्व में बरका-सयाल क्षेत्र कोयला उत्पादन में लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां कार्य संस्कृति में भी सुधार हो रहा है. मुलाकात करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बृजकिशोर पासवान, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय प्रसाद, रामविलास यादव, जीएम यूनिट अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बेदिया, सचिव बालदेव कुमार, कौलेश्वर मांझी, रैना मांझी, अर्जुन पासवान, भुवन राम, शाहनवाज हुसैन, साहेब हुसैन, उतरा कुमार, लालती देवी, प्रमीला कुमारी, सुनीता कुमारी, सुशीला कुमारी, अनिता कुमारी, अखिलेश चौहान, विकास कुमार, सुधीर यादव, संतोष बेदिया, अजीत कुमार, विजय टुडू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है