::: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खेल का विशेष महत्व है : मुखर्जी
::: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खेल का विशेष महत्व है : मुखर्जी
गोला. गोला प्रखंड के टोनागातू में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक स्व काशीनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच का शुभारंभ इनलैंड पावर लिमिटेड के सीएसआर मैनेजर नितिन मुखर्जी, शैलेश सिंहा, आयोजन समिति के संयोजक विनोद बिहारी महतो, पंचायत समिति सदस्य लालदेव महतो, विमलेश कुमार महतो, समाजसेवी चुन्नीलाल महतो, फूलचंद महतो ने किया. श्री मुखर्जी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल का विशेष महत्व है. इस दौरान माथागोड़ा बनाम डुमरिया टोला के बीच मैच हुआ. इसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पेनल्टी शूटआउट में डुमरिया टोला की टीम दो गोल से विजय रही. विजेता एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. निर्णायक में रमेश महतो, छोटू कुमार महतो, मरियानुष टोप्पो ने योगदान दिया. मौके पर हरिकेश आनंद, संजय महली, रमेश महतो, महावीर महतो, विकास सोनी, मनदीप मुंडा, प्रेम मेहता, नारायण महतो, दीपक महतो, सचिन महतो, बहाली महतो, विजय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
