..लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उद्यमी सम्मेलन 18 को

थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में लघु उद्योग भारती की रामगढ़ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल गोयल ने की

By VIKASH NATH | June 16, 2025 9:45 PM

रामगढ़. थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में लघु उद्योग भारती की रामगढ़ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल गोयल ने की. बैठक में प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण झा, जिला सचिव अखिलेश सिंह, डॉ शरद जैन, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, वरुण बगड़िया, जेपी सिंह, विजय पोद्दार, संजय शर्मा, सुरेश अग्रवाल, विनोद कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में प्रांतीय महामंत्री विजय मेवाड़ ने बताया कि 18 जून को टाटीसिलिवे औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय उद्यमी सम्मेलन में शामिल होंगे. इस संगठन के उद्यमी सदस्य झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के साथ रामगढ़ से भी भारी संख्या में रांची के सम्मेलन में शामिल होंगे. बताया कि देश के दो केंद्रीय मंत्री इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इसमें बतौर उदघाटनकर्ता और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व मुख्य अतिथि के रूप में श्रम, रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री शोभा करांदलाजे होंगी. बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होनेवाला सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित होगा. वहीं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र व संगठन के पूर्वोत्तर भारत के प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दूसरे सत्र में प्रांत स्तरीय समिति सहित जिलेवार पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है