पेशेवर चोर गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने धनबाद से पकड़ा

पेशेवर चोर गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने धनबाद से पकड़ा

By SAROJ TIWARY | April 27, 2025 11:09 PM

भुरकुंडा. भुरकुंडा पुलिस ने पेशेवर चोर गिरोह के तीन चोरों को धनबाद से पकड़ा है. इसमें भागा बाजार जोड़ापोखर का हैदर खान, बस्ताकुला सोनार बस्ती झरिया का गंगा प्रसाद वर्मा व सोनापट्टी लाला बाजार झरिया का विशाल झुनझुनवाला शामिल है. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़े गये आरोपी भुरकुंडा रिवर साइड में सीसीएल अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर से पिछले साल पांच अगस्त को चोरी की घटना में शामिल थे. करीब 15 लाख के जेवर व 30 हजार नकद की चोरी हुई थी. हैदर पर झरिया, झालदा, जोड़ापोखर, पुरुलिया, बरकाकाना थाने में पहले से मामला दर्ज है. इसी तरह गंगा प्रसाद वर्मा के ऊपर बोकारो थर्मल, बरकाकाना के थाने में कई मामले दर्ज हैं. विशाल झुनझुनवाला के खिलाफ भी बोकारो थर्मल व बरकाकाना में कई मामले दर्ज हैं. रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद उन्हें धनबाद जिले के अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया. छापामारी दल में प्रेमचंद यादव, अजय कुमार नापित, शंकर मुंडा दल-बल के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है