उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा

उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा

By SAROJ TIWARY | December 11, 2025 11:47 PM

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करें :::कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पानी की गुणवत्ता सही नहीं पाने पर जतायी नाराजगी पतरातू. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बुधवार को पतरातू प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया. उपायुक्त प्रखंड चिकित्सालय गये. यहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर उपस्थित रहने, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने और सभी पंजियों को अपडेट रखने को कहा. उन्होंने मरीजों से बात कर उनके इलाज से जुड़ी जानकारी ली. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में पानी की समस्या सामने आयी. पानी की गुणवत्ता सही नहीं पाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. संबंधित अधिकारियों को जल्द फिल्टर प्लांट लगाने काे कहा. उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा, भोजन, रहन- सहन और शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं की भी समीक्षा की. प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन फैब्रिकेटेड अस्पताल का भी डोर-टू-डोर निरीक्षण किया. यहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जांच की. उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल निर्माण को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने काे कहा. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को एक सप्ताह के भीतर नवनिर्मित फैब्रिकेटेड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया गिरजेश कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है