दो विवाह भवन निर्माण पर डीपीआरओ भड़की, डीसी को सौंपेंगी जांच रिपोर्ट

दो विवाह भवन निर्माण पर डीपीआरओ भड़की, डीसी को सौंपेंगी जांच रिपोर्ट

By SAROJ TIWARY | December 12, 2025 11:52 PM

:::योजना चयन और अनुमोदन प्रक्रिया में प्रारंभिक स्तर की बतायी गलती

मगनपुर. गोला स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के सामने निर्माणाधीन विवाह भवन का निरीक्षण पंचायती राज विभाग की डीपीआरओ निशा कुमारी सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान वह उस समय भड़क गयीं, जब उन्होंने एक ही स्थान पर अगल-बगल दो विवाह भवनों का निर्माण होते देखा. उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे अनावश्यक व्यय और योजना संचालन में गंभीर लापरवाही बताया. डीपीआरओ ने बताया कि जब पहले से ही डीएमएफटी फंड से 99 लाख रुपये की लागत से विवाह भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, तो उसके बगल में लगभग 10 लाख की लागत से दूसरा विवाह भवन बनाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी. उन्होंने इसे योजना चयन और अनुमोदन प्रक्रिया में प्रारंभिक स्तर की गलती बताया. निरीक्षण के दौरान दूसरे विवाह भवन में पानी की उपलब्धता नहीं मिलने पर उन्होंने कनीय अभियंता को फटकार लगायी. तत्काल कार्य पुस्तिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है