एसेंबली ऑफ बिलिवर्स चर्च में मना क्रिसमस

एसेंबली ऑफ बिलिवर्स चर्च में मना क्रिसमस

By SAROJ TIWARY | December 25, 2025 11:22 PM

बरकाकाना. एसेंबली ऑफ बिलिवर्स चर्च, पोचरा में क्रिसमस मनाया गया. क्रिसमस को लेकर चरनी आकर्षक ढंग से सजायी गयी थी. प्रभु यीशु के जन्म पर गीत-संगीत व नृत्य किया गया. गुरुवार सुबह विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. पास्टर अजहर मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह जगत में प्रेम, शांति, आनंद लेकर आये हैं. प्रभु यीशु का जन्म पाप से बाहर निकालने, बुरी आदतों से आजाद कराने के लिए हुआ है. पास्टर पॉल डेविड मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु धर्म स्थापित करने नहीं, लेकिन मनुष्य को अच्छा जीवन देने के लिए इस दुनिया में आये हैं. मौके पर पास्टर अल्फा मसीह, रजनीगंधा मसीह, संस्कृति कदम, आइशा एलिस, एरोन डेविड, शिफा, काजल, संगीता, रिया, मेलशन, राजरानी, अमन, नीरज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है