:::अग्रसेन स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन

:::अग्रसेन स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन

By SAROJ TIWARY | December 23, 2025 10:17 PM

भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की. जिंगल बेल्स व कैरोल के बीच सांता बने शिक्षकों ने बच्चों के बीच टॉफियां बांट कर उनका उत्साह बढ़ाया. सिस्टर जसिंता व सिस्टर जॉसफीन ने गीत प्रस्तुत किया. शिक्षिका सीमा लकड़ा ने क्रिसमस पर्व का महत्व बताया. प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि हमें सभी धर्मों का समान रूप से आदर करना चाहिए. क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद व उद्धार का संदेश देता है. आयोजन को सफल बनाने में मम्पी कुमारी, शालू कुमारी, सोनम खातून, प्रीति कुमारी, रीता राय, सीमा लकड़ा, उषा कुमारी, लीलेश्वर पांडेय, यास्मीन खातून का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है