..शीतला मंदिर में यज्ञ को लेकर कमेटी का गठन

रामनवमी के अवसर पर जनता नगर शीतला मंदिर टाइप टू में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर शीतला मंदिर में 31 मई से 6 मई तक होने वाले शतचंडी यज्ञ कार्यक्रम को लेकर कमेटी का विस्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Print | April 17, 2024 5:19 PM

18 पीटीआर में मंदिर प्रांगण में महावीर झंडा लगाते कमेटी के लोग पतरातू. रामनवमी के अवसर पर जनता नगर शीतला मंदिर टाइप टू में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर शीतला मंदिर में 31 मई से 6 मई तक होने वाले शतचंडी यज्ञ कार्यक्रम को लेकर कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें संरक्षक अनिल राय, बैजनाथ राय, मुखिया हेसलाप्रीति झा , पंचायत समिति सदस्य हेसला, संजय कुशवाहा, अंजन सिंह, नित्यानंद कुमार, पंकज कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रदीप महतो, उपाध्यक्ष सूरज कुशवाहा, पंकज सिंह, सचिव मुकेश उपाध्याय, सह सचिव अमरेश पांडे, कोषाध्यक्ष अजय कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष प्रमोद यादव, व्यवस्थापक विपुल कुमार, अभिषेक कुमार, अशोक मुंडा, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, दीपक मुंडा, करण चतुर्वेदी, तापस दास, सिकंदर साव, को बनाया गया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुजारी शशि पंडित, प्रदीप महतो, अजय कुशवाहा, वीरेंद्र झा, करण चतुर्वेदी, प्रमोद यादव, मुकेश उपाध्याय, पंकज सिंह, नागेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, अवधेश कुमार, सूरज कुमार, सिकंदर शाह, अभिषेक कुमार, जय गोविंद कुमार, पारस कुमार इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version