पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ें : प्रधानाध्यापक
पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ें : प्रधानाध्यापक
रामगढ़. श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरजाप सिंह ने कहा कि इन बच्चों का संदेश जन साधारण तक पहुंच रहा है. पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है. पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना है. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. विद्यार्थियों ने पृथ्वी संरक्षण करने की शपथ ली. प्ले कार्ड के माध्यम से बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया. कहा कि हमलोग पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगा सकते हैं. प्लास्टिक का उपयोग कम कर सकते हैं. पानी और बिजली की बचत कर सकते हैं. छोटे-छोटे प्रयास से बड़ा बदलाव ला सकते हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों के प्रयास की सराहना की. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख सरदार परमदीप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मनमोहन सिंह लांबा, हरपाल सिंह अरोड़ा, सुरेंद्र पाल सिंह, कुलजीत सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह जौली, नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, कुलजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, सतिंदर सिंह होरा, विक्रमजीत सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह चाना, रमन बेदी, करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
