नारे-ए-तकबीर के नारों से गूंजा चितरपुर प्रक्षेत्र

चितरपुर में मुहर्रम का जुलूस रविवार को निकला गया.

By VIKASH NATH | July 6, 2025 10:22 PM

चितरपुर.चितरपुर में मुहर्रम का जुलूस रविवार को निकला गया. जुलूस कटहल मुहल्ला से शुरू होकर वर टोला, नीम टोला, शिवालय रोड, चट्टी बाजार, लहेरी टोला, बाजार टांड़ होते हुए कर्बला तक पहुंचा. इस दौरान पूरा क्षेत्र नारे-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर, कर्बला दूर है जाना जरूर है, नारे लगाये गये. जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गये ताजिया के साथ चांद तारा झंडों से पूरा क्षेत्र पटा हुआ नजर आया. इस दौरान जगह जगह पर अस्त्र शस्त्र का परिचालन भी किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. चितरपुर के अलावे मारंगमर्चा भुचुंगडीह, बड़कीपोना, मायल सहित कई जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मौके पर शाहजादा अनवर, सनाउल्लाह, तारिक अनवर, मो सुलेमान, बशीर अंसारी, इमरान अंसारी, समशेर आलम, मो अजहर, मो शब्बीर, नजीर अंसारी सहित भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे. सुरक्षा की थी चाक चौबंद व्यवस्था मुहर्रम को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.जगह जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गये थे. ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे. सुरक्षा व्यवस्था में चितरपुर बीडीओ सह सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित एसआई निरंजन सिंह, पिसी मुर्मू, रंजीत महतो, रोहित राज, अखिलेश सिंह, एएसआई उदय यादव, अशोक सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है