:::यूनिवर्सल प्लानेट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
:::यूनिवर्सल प्लानेट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कुजू. करमा स्थित यूनिवर्सल प्लानेट पब्लिक स्कूल ने सीनियर विंग्स के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया. कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को हजारीबाग स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क ले जाया गया. छात्रों ने पार्क में मौजूद जैव-विविधता को दर्शाने वाले आकर्षक स्टेच्यू, हरियाली से आच्छादित वॉक-वे तथा प्राकृतिक तालाब का अवलोकन किया. प्राकृतिक वातावरण में समय बिता कर बच्चों में विशेष उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली. विद्यालय के निदेशक रवि कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण न केवल बच्चों को किताबी ज्ञान से बाहर निकल कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं, बल्कि उनके मानसिक एवं बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य लुकमान अहमद, राहत हुसैन अंसारी, रउफ अंसारी, करार अहमद, कृति कुमारी, पुष्पा कुमारी, मोनिका गुप्ता, प्रीति कुमारी, रेखा कुमारी, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, ट्विंकल कुमारी, चंपा कुमारी, मंजू कुमारी, नीलम कुमारी, आंचल कुमारी, आशा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
