दामोदर नद पर बनेगा नया पुल, सीसीएल को भेजी गयी डीपीआर
दामोदर नद पर बनेगा नया पुल, सीसीएल को भेजी गयी डीपीआर
गिद्दी. दामोदर नद पर नये पुल निर्माण की दिशा में प्रक्रिया तेज हो गयी है. पुराने दामोदर पुल के समानांतर नया पुल बनाने के लिए 19 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गयी है. यह डीपीआर झारखंड राज्य राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार कर सीसीएल को भेजी गयी है. नया पुल बनने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और भारी वाहनों के दबाव से पुराने पुल को राहत मिलेगी. प्रशासनिक स्वीकृति व सीसीएल से सहमति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. मालूम हो कि नवंबर माह में नये पुल के निर्माण के लिए दो-तीन दिनों तक मिट्टी की जांच की गयी थी. इसकी रिपोर्ट सकारात्मक रही है. अरगड्डा कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि एक-दो दिन पहले डीपीआर सीसीएल को भेजी गयी है. पुल निर्माण के लिए जल्द ही आगे की कागजी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
