राजद की बैठक में 20 जनवरी तक कमेटी गठन का निर्णय
राजद की बैठक में 20 जनवरी तक कमेटी गठन का निर्णय
रामगढ़. रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समीप एनएच-33 स्थित रामगढ़ जिला प्रधान कार्यालय में राजद पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मो गुलजार अंसारी ने की. बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, पूर्व महासचिव भानु प्रताप यादव, मो जब्बार, ललन यादव, सुधीर कुमार, सुषमा देवी, परवेज आलम, अयूब अली थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी तक कमेटी का गठन किया जायेगा. नगर निकाय चुनाव के राजद प्रत्याशी की घोषणा 30 जनवरी होगी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने की निंदा की गयी. बैठक के बाद सुभाष चौक के समीप उत्तराखंड मंत्री के पति गिरधारी कुमार साहू का पुतला फूंका गया. मौके पर जिलाध्यक्ष मो गुलजार अंसारी ने कहा कि गिरधारी कुमार साहू ने महिलाओं के संबंध में अपमानजनक बातें कही है. राजद इसका विरोध करता है. मौके पर सुधीर कुमार, ललन यादव, परवेज आलम, सुषमा देवी, अनिता कुमारी, चमेली देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, मालिया देवी, सुनीता देवी, साहिल देवी, कुमारी देवी, सुनीता देवी, बिंदु देवी, रिंकू देवी, पप्पू यादव, जितेंद्र कुमार, राजकुमार केसरी, अकबर खान, नरेश हेंब्रम, इमरान अंसारी, बालेश्वर भोक्ता, अमित कुमार हांसदा, उमेश कुमार दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
