जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना प्राथमिकता : ममता

जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना प्राथमिकता : ममता

By SAROJ TIWARY | January 7, 2026 11:24 PM

दुलमी. दुलमी प्रखंड मुख्यालय परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश एवं अंचल अधिकारी किशोरी यादव थे. सैकड़ों दिव्यांगजनों एवं बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम जरूरतमंदों को राहत देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा और सम्मान का भी एहसास कराते हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न हिस्सा हैं. उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं चला रही है. मौके पर नाजिर प्रेम मुंडा, कैलाश कुमार, टिंकू कुमार, छोटन कुमार, शिव कुमार, विनोद कुमार, करमू कुमार, मुकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है