बच्चों ने बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का किया भ्रमण

बच्चों ने बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का किया भ्रमण

By SAROJ TIWARY | December 14, 2025 10:32 PM

पतरातू. पतरातू डैम के समीप स्थित वारिस पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू, बिरसा मुंडा पार्क व म्यूजियम का दौरा किया. भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष से अवगत हुए. उलिहातू में बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा से भी मिले. जाना कि कैसे बिरसा मुंडा जंगल में रहकर आदिवासी समाज को अंग्रेजों के खिलाफ संगठित करते थे. स्कूल के निदेशक मो वारिस खान ने बताया कि इस तरह के टूर से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. टूर में बच्चों के साथ प्राचार्या शबाना नाज, रेखा रानी, अंजलि सोनाली, सोनम, प्रियंका, प्रिया, डॉली, गुड़िया अंबर शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है