::: शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : प्राचार्य

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : प्राचार्य

By SAROJ TIWARY | December 17, 2025 10:24 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत रामगढ़ स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क ले जाया गया. भ्रमण के दौरान बच्चों ने पार्क की हरियाली, स्वच्छ वातावरण एवं खेल साधनों का आनंद लिया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक जीवन के महत्व की जानकारी दी. बच्चों में सीखने की जिज्ञासा के साथ-साथ आपसी सहयोग, सामाजिक व्यवहार और अनुशासन का भी विकास देखने को मिला. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. शैक्षणिक भ्रमण में पूनम सिंह, ललिता गिरी, ज्योति कुमारी, अमृता चौधरी एवं सत्येंद्र मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है