मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
रामगढ़. रामगढ़ कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी चौक पर रविवार को एक दिवसीय उपवास व विरोध-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ जिला समन्वयक संजय साव ने की. मनरेगा का नाम बदलने व इसके माध्यम से गरीबों, वंचितों व पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीबों के लिए रोजगार, सम्मान व आजीविका की गारंटी है. कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने कहा कि इसके स्वरूप में बदलाव कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. पंकज तिवारी ने कहा कि मनरेगा के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. इस अवसर पर सीपी संतन, अरुण कुमार सिन्हा, खोगेंद्र साव, राजेंद्र चौधरी, दिनेश मुंडा, संतोष सोनी, सागर महतो, एहसानुल्लाह अंसारी, आशिफ इकबाल, रूपेंद्र महतो, जाकिर अख्तर, राजू वर्मा, टिंकू खान, आजाद सिंह, मो अब्बास, लखेश्वर कुमार, प्रभात कुमार, कुलेश्वर बेदिया, कार्तिक राम, संतोष नायक, किशोर रजक, गुलाम सरवर, पिंटू अंसारी, मो तस्लीम, पप्पू पासवान, मो साजिद, मुकेश कुमार, परमानंद सिंह, संजू गुप्ता, सिंकू खान, संतोष सिंह, आनंद प्रताप, संजीव, जेके अग्रवाल, महेश यादव, नसीम खान, पवन महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
