ग्रामीणों ने गार्डवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जताया विरोध

ग्रामीणों ने गार्डवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जताया विरोध

By SAROJ TIWARY | December 12, 2025 11:55 PM

गिद्दी. बड़काचुंबा तेतरिया टोला में गार्डवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि डीएमएफटी फंड से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से गार्डवाल व पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गार्डवाल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. प्राक्कलन के तहत इसका कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत ठेकेदार से की, तो वह हमलोगों को धमकी दे रहा है. ग्रामीणों ने रामगढ़ जिला प्रशासन से इसकी जांच कराने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. विरोध करने वालों में हरि महतो, नंदकिशोर कुमार, मिथुन कुमार, संजय महतो, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, राजू कुमार, रंजीत महतो, फूलचंद महतो, सुमन देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है