: बुलडोजर चलने के बाद सुनसान हुआ बरकाकाना स्टेशन चौक

: बुलडोजर चलने के बाद सुनसान हुआ बरकाकाना स्टेशन चौक

By SAROJ TIWARY | December 18, 2025 11:08 PM

बरकाकाना. रेल यात्रियों व ग्राहकों से गुलजार रहने वाला बरकाकाना स्टेशन चौक बुलडोजर एक्शन के बाद गुरुवार को सुनसान रहा. दुकानदार मलबे से लकड़ी दरवाजे, रैक, लोहे के शटर, लोहे के पाइप, सीट आदि को निकालने में लगे रहे. कई दुकानदार अपने दुख पर आंसू बहा रहे थे, तो कई लोग उन्हें हिम्मत दे रहे थे. दुकानदार संघ के कपिलदेव राम दांगी, चंद्रदीप दांगी, हरेश राय, हरिरत्नम साहू ने रेलवे से प्रभावित दुकानदारों के प्रति संवेदना रखते हुए दुकान बना कर किराये पर आवंटित करने की मांग रखी. आइओडब्लू रमेश कुमार ने कहा कि प्रथम चरण का अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. दूसरे चरण की प्रक्रिया भी कुछ दिनों में पूरी कर आवश्यक जगहों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान बरकाकाना शिव मंदिर की बाहरी दीवार और मुख्य गेट व पीछे तरफ का द्वार और गेट क्षतिग्रस्त हो गया. इससे श्रद्धालुओं में गुस्सा है. हरेश राय ने मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से व गेट की मरम्मत करने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है. रेलवे गतिशक्ति के आइओडब्लू सुधांशु शेखर ने कहा कि अतिक्रमण के दौरान जेसीबी की कार्रवाई से बरकाकाना शिव मंदिर का जो भी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उसकी मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है