रिवर साइड में ठेकेदार के बंद घर से दो लाख की चोरी

रिवर साइड में ठेकेदार के बंद घर से दो लाख की चोरी

By SAROJ TIWARY | May 30, 2025 11:21 PM

भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बंद घरों से चोरी की घटना थम नहीं रही है. पिछले कुछ समय में चोरों ने करीब एक दर्जन घरों को निशाना बनाया है. गुरुवार की रात भी चोरों ने रिवर साइड निवासी ठेकेदार भानू सिंह के बंद घर से चोरी कर ली. चोरों में चार कमरों का ताला तोड़ा. आलमीरा में रखे करीब दो लाख के जेवर व कपड़े की चोरी हुई है. भानू अपने गांव भागलपुर गये थे. सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा टूटा देख कर इसकी सूचना भानू सिंह व पुलिस को दी. घर के अंदर आलमीरा, पलंग व अन्य सामान बिखरे थे. सीसीटीवी में रात में लगभग 1.50 बजे मुंह बांधे तीन युवक रास्ते से गुजरते कैद हुए हैं. लगातार चोरी की घटना से लोग चिंतित व गुस्से में हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम है. मालूम हो कि एक मार्च को न्यू बैरेक के स्व बलराम सिंह के बंद घर से चोरी हुई थी. 17 मार्च को जनता टॉकिज के पास दुकान से नकद व लैपटॉप, दो मई को रिवर साइड पुराना थाना कॉलोनी के रवि वर्मा के घर से करीब दो लाख, छह मई को जवाहर नगर निवासी स्व मुंद्रिका दुबे घर से नकद व सामान, नौ मई को रिवर साइड निवासी एमएम झा के घर से करीब दो लाख, 22 मई को सयाल नालापार के उपेंद्र कुमार के घर से दो लाख, 27 मई को दत्तो निवासी पुलिसकर्मी अवधेश प्रसाद राम, सीसीएलकर्मी विश्वराम यादव व संजय रजक के घर से नकद व सामान की चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है