:: आलू-प्याज-हरी सब्जी व्यवसाय संघ का वन भोज

:: आलू-प्याज-हरी सब्जी व्यवसाय संघ का वन भोज

By SAROJ TIWARY | January 11, 2026 10:58 PM

गोला. गोला प्रखंड स्थित भैरवा जलाशय डैम में रविवार को आलू-प्याज-हरी सब्जी व्यवसाय संघ का वन भोज सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने संगठन की मजबूती, आपसी समन्वय व भविष्य की कार्ययोजना पर मंथन किया. किसानों व व्यापारियों के हित में कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण से जुड़ी समस्याओं व समाधान पर चर्चा की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने की. मौके पर सचिव योगेश्वर कुमार व कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने संगठन की आर्थिक स्थिति व आगामी योजनाओं की जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि संगठन के एकजुट प्रयास से ही व्यवसाय को मजबूती मिलेगी व किसानों को बेहतर लाभ मिल सकेगा. वन भोज का आनंद उठाया. मौके पर अशोक प्रसाद, अजय कुमार, दिलीप प्रसाद, राकेश प्रसाद, पंच पांडू कश्यप, फलेश्वर दांगी, राजू प्रसाद, गजानंद कुशवाहा, मनीष किस्कू, कमलेश प्रसाद, कलेंद्र प्रसाद, धर्मदेव महतो, गौतम कुमार, सुभाष कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, शक्ति प्रसाद, अजीत प्रसाद, अरुण कुमार, जय कुमार साहू, सोनू प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है