पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं : रोशनलाल

पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं : रोशनलाल

By SAROJ TIWARY | July 2, 2025 10:04 PM

बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में वन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि क्रिकेट संघ के सचिव अरुण कुमार राय उपस्थित थे. अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ हवन में भाग लिया. हवन के बाद विद्यालय में पौधरोपण किया गया. अतिथियों ने विद्यालय में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. सभी को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है. अन्नया सिंह ने पर्यावरण पर कविता पाठ किया. प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. कार्यक्रम का संचालन आराध्या सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है