हेवी ब्लास्टिंग से सिरका में घर की गिरी दीवार, लोगों में नाराजगी

हेवी ब्लास्टिंग से सिरका में घर की गिरी दीवार, लोगों में नाराजगी

By SAROJ TIWARY | April 19, 2025 11:04 PM

प्रतिनिधि, गिद्दी

हेवी ब्लास्टिंग से सिरका चानक में एक व्यक्ति के घर की दीवार गिर गयी. इससे लोगों में नाराजगी है. इसके विरोध में लोगों ने शुक्रवार शाम को सिरका परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित कर दिया था. लोगों का कहना था कि नियमों को ताक पर रख कर हेवी ब्लास्टिंग करायी जा रही है. यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, चानक के कई लोगों के घर सिरका परियोजना की चालू खदान से महज 50-60 मीटर की दूरी पर हैं. लगातार हेवी ब्लास्टिंग करने से लोगों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. लोगों का कहना था कि हमलोगों का घर माइंस से काफी नजदीक है. नियमों के तहत हेवी ब्लास्टिंग नहीं होनी चाहिए, लेकिन प्रबंधन नियमों की अनदेखी कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. चानक में हेवी ब्लास्टिंग से प्रदीप बेदिया के घर की दीवार गिर गयी है. इसमें घर वाले बाल-बाल बच गये. प्रबंधन ने इसका जायजा लिया है. कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जिस व्यक्ति के घर की दीवार गिरी है, उसकी जल्द मरम्मत करा दी जायेगी. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि ब्लास्टिंग पर नजर रखी जायेगी. प्रदीप बेदिया ने कहा कि हम रैयत हैं और वर्षों से यहां पर रह रहे हैं. प्रबंधन से जमीन के एवज में कुछ भी नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है