कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया, पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प
कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया, पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प
रामगढ़. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी ने कांग्रेस पार्टी का झंडोत्तोलन किया. पूर्व मंत्री सह झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, रामगढ़ विधायक सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता देवी समेत जिले भर के कांग्रेस नेता उपस्थित हुए. कांग्रेस सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा में अहम भूमिका निभायी है. कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को हमेशा महत्व देती है. कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष, सामाजिक न्याय और देश की एकता व अखंडता बनाये रखना है. उन्होंने कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र में विपक्ष की भूमिका में राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दों को सड़क से सदन तक मजबूती से उठा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए संगठन और पार्टी के नियमों का पालन करते हुए आम लोगों को पार्टी से जोड़े. देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए आंदोलन कर रही है पार्टी : बंधु तिर्की : कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और वंचित वर्गों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़नी है. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए आंदोलन कर रही है. विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है. केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है. हम सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहना पड़ेगा. प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस में हमें संकल्प लेना होगा कि पार्टी के विचारधारा को आम लोगों तक ले जायेंगे. मौके पर बलजीत सिंह बेदी, पंकज तिवारी, मुकेश यादव, मुन्ना पासवान, रंधीर गुप्ता, दिनेश मुंडा, मंजू ज्योति, गोपाल मुंडा, गरीबा भुइयां, बिनोद करमाली, रणजीत राम, अनु विश्वकर्मा, आशिफ इकबाल,सुषमा देवी, राहुल सिंह, अजीत करमाली, इबरार कुरैशी, हीरालाल महतो उपस्थित थे. उधर, रामगढ़ परिसदन सभागार में रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विधायक ममता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. कांग्रेस के सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी ने कहा कि पंचायत व प्रखंड कमेटी का गठन समय सीमा के अंदर करें. बीएलओ दो की नियुक्ति पूरा करने काे भी कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
