जीवनशैली के बदलाव से भी दूर होगी एनीमिया बीमारी : सीएस

जीवनशैली के बदलाव से भी दूर होगी एनीमिया बीमारी : सीएस

By SAROJ TIWARY | December 18, 2025 11:05 PM

रामगढ़. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व महिला व समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में नीरज कुमार, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, एविडेंस एक्शन ने बताया कि राज्य व जिले में एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है. सभी आयु वर्ग के लोग एनीमिया से प्रभावित हैं. इस समस्या के समाधान के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निरंतर प्रयास आवश्यक है. छह से 59 माह तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को आयरन सिरप दिया जाता है. सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रत्येक बुधवार शिक्षक की निगरानी में भोजन के बाद आयरन की गोली दी जाती है. सिविल सर्जन ने कहा कि दवा सेवन के साथ जीवनशैली में बदलाव से भी एनीमिया को दूर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है