रांची एयर शो में सेना का शौर्य देख कर रोमांचित हुए बच्चे

रांची एयर शो में सेना का शौर्य देख कर रोमांचित हुए बच्चे

By SAROJ TIWARY | April 19, 2025 11:08 PM

भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के लगभग चार सौ विद्यार्थी शनिवार को नामकुम में खोजा टोली आर्मी मैदान में भारतीय वायु सेना का एयर शो देखने पहुंचे. छात्र एयर शो देखकर बेहद रोमांचित हुए. फाइटर जेट विमानों की गर्जना और उसकी कलाबाजी से मौजूद बच्चे रोमांच से भर उठे. बच्चों को अपनी सेना और उनकी जांबाजी पर गर्व हो रहा था. बच्चों ने कहा कि एयर शो के रोमांच को कभी नहीं भूल सकते हैं. यह एयर शो रांची में हुआ और हमलोग उसके गवाह बने. इससे पहले ऐसे शो को केवल टीवी पर ही देखते थे. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. बच्चों ने अपने अनुभव बताये : कौशिकी सिंह ने कहा कि एयर शो देखना सपना सच होने जैसा रहा. एयरफोर्स के लड़ाकों ने आसमान में लड़ाकू विमान से जैसी कलाबाजी दिखायी, वह रोमांच आजीवन यादों में बस गया है. आतिया इस्लाम ने कहा कि एयर शो देखने वाला हर कोई रोमांचित था. रॉकेट की रफ्तार से जेट की कलाबाजी आंखों में हमेशा के लिए कैद हो गयी है. राहुल कुमार ने कहा कि पहले टीवी में ही देखा था. आज जब सबकुछ आंखों के सामने हुआ, तो मन रोमांच से भर उठा. अरिशा इस्लाम ने कहा कि हमलोग काफी लक्की हैं, जो एयर शो देखने का मौका मिला. यह दिन हमेशा याद रहेगा. परी, खुशी, अंजली व अन्य बच्चों ने भी कहा कि हमारी सेना पर हम सबों को गर्व है. पारस कुमार ने कहा कि आकाश में विमानों की कलाबाजी अभी भी आंखों में घूम रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है