आवासों की मरम्मत कराने पर बनी सहमति

आवासों की मरम्मत कराने पर बनी सहमति

By SAROJ TIWARY | April 18, 2025 10:59 PM

भुरकुंडा. एनसीओइए सीटू के प्रतिनिधियों ने सौंदा डी परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा के साथ बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति बनी. इसमें मॉनसून के पूर्व सभी कॉलोनियों में नाली की सफाई व मरम्मत कराने, गार्बेज की सफाई, कोयला कर्मियों के क्वार्टर के ऊपर लगी टंकी की सफाई का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू करने, क्वार्टरों की मरम्मत, दरवाजा व खिड़की बदलने, सेप्टिक टैंक की सफाई, सेप्टिक टैंक के स्लैब को बदलने, क्वार्टरों में वायरिंग का काम कराने पर सहमति बनी. यूनियन की ओर से कहा गया कि सभी मुद्दे मजदूरों से जुड़े हैं. बैठक में वेलफेयर ऑफिसर नीना हेरो, मैनेजर अंकुर कुमार, परियोजना अभियंता (सिविल) बालमुकुंद, परियोजना अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिकी) अभिनव आनंद, कनीय अभियंता संदीप लकड़ा, यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव, असीम धर, सुशील कुमार, किरण कुमार, विक्रमा सिंह यादव, संजय कुमार, राकेश प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद सतनामी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है