बड़की कोइया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान राख

बड़की कोइया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान राख

By SAROJ TIWARY | January 7, 2026 11:33 PM

मगनपुर. गोला थाना क्षेत्र के बड़की कोइया में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण महावीर महतो (पिता- चरका महतो) के घर में आग लग गयी. घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे. अचानक घर से धुआं उठता देख परिजन दौड़ कर पहुंचे और देखा कि घर के एक कमरे में आग लगी हुई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक घर के अधिकांश सामान जल गये थे. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इसमें सुरेंद्र कुमार महतो और रेणु कुमारी के प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सदस्यों के बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सहारा इंडिया से जुड़े सभी कागजात, जमीन के कागजात, एलसीडी, सोना-चांदी के आभूषण और लगभग 50 हजार रुपये जल कर नष्ट हो गये. पीड़ित परिवार ने गोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है