आदिवासी समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श

आदिवासी समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श

By SAROJ TIWARY | April 20, 2025 10:54 PM

रामगढ़. चेटर व गोसा के आदिवासी समुदाय की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र पहान ने की. बैठक में मनीष कुमार व श्रीधर मुंडा द्वारा आदिवासी ट्रस्ट व संस्था की जानकारी दी. वक्ताओं ने समाज के उत्थान के जागरूक होने तथा संगठित रहने की बात कही. इस दौरान सरना स्थल का सुंदरीकरण करने, सरना स्थल की चारदीवारी करने, सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने व उसे संरक्षित करने, ट्रस्ट कमेटी का गठन करने, फंडिंग की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी. मौके पर मोहरलाल पाहन, तेजनाथ बेदिया, दीपिका कुमारी, संजू देवी, मनोज मुंडा, श्रीधर मुंडा, मुकेश मुंडा, सुरेश मुंडा, केदार बेदिया, प्रेमलाल पहान, अजय मुंडा, रामरतन बेदिया, सहदेव करमाली, मनीष मुंडा, बिट्टू बेदिया, सिट्टू बेदिया, सुनील मुंडा, सोहन पहान, मिथिलेश बेदिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है