नक्सली गतिविधि पर रोक लगेगी : एसपी

गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार शाम गिद्दी थाना का निरीक्षण किया. एसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों से कहा कि हजारीबाग जिला के सभी थाने का निरीक्षण किया जा रहा है. हजारीबाग जिला में अपराधिक व नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाया जायेगा. किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं होने दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:43 AM
गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे ने सोमवार शाम गिद्दी थाना का निरीक्षण किया. एसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों से कहा कि हजारीबाग जिला के सभी थाने का निरीक्षण किया जा रहा है.
हजारीबाग जिला में अपराधिक व नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाया जायेगा. किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं होने दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ति के आवेदन पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी. गिद्दी पुलसि को अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
गिद्दी व डाड़ी थाना के सीमांकन पर उन्होंने कहा कि इसमें जो त्रुटियां हैं, उसे प्रक्रिया के तहत ही दूर किया जा सकता है. जनता के सहयोग से ही पुलिस बेहतर कार्य कर सकती है. उन्होंने गिद्दी पुलिस के कई कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर गिद्दी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, जीवनकिशोर लकड़ा, सतीश उरांव, नसीम अख्तर, बुधवा उरांव सहित गिद्दी के कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.