युवती को परिजनों को सौंपा

युवती को परिजनों को सौंपागिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा क्षेत्र की एक युवती को गिद्दी पुलिस ने पकड़ा. बाद में पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. यह घटना रविवार रात की है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि देर रात एक युवती गिद्दी मेनगेट के पास अकेले खड़ी थी. कई लोग जुट गये. बाद में पुलिस भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:25 PM

युवती को परिजनों को सौंपागिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा क्षेत्र की एक युवती को गिद्दी पुलिस ने पकड़ा. बाद में पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. यह घटना रविवार रात की है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि देर रात एक युवती गिद्दी मेनगेट के पास अकेले खड़ी थी. कई लोग जुट गये. बाद में पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही युवती भाग गयी. बाद में पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे पकड़ा.