के..ओके..कार्यालय का उदघाटन

के..अोके..कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 25 कुजू के: उदघाटन करते अतिथि कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मीना देवी (पति रोजे करमाली) के चुनावी कार्यालय का उदघाटन बुधवार को सारूबेड़ा कॉलोनी में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह ने किया. उन्होंने मीना देवी को कैमरा छाप पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 9:35 PM

के..अोके..कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 25 कुजू के: उदघाटन करते अतिथि कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मीना देवी (पति रोजे करमाली) के चुनावी कार्यालय का उदघाटन बुधवार को सारूबेड़ा कॉलोनी में मजदूर नेता मिथिलेश सिंह ने किया. उन्होंने मीना देवी को कैमरा छाप पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर मुमताज आलम, जलेश्वर करमाली, अर्जुन करमाली, गोविंद रजवार, जीतेंद्र करमाली, वाहिद अंसारी, ताहिर अंसारी, प्यारी देवी, किरण देवी, सुघनी देवी, सोहेल तनवीर, किस्टो कुमार आदि मौजूद थे.