… सेवा का एक मौका दें : मालो

… सेवा का एक मौका दें : मालो फोटो फाइल : 21 चितरपुर डब्ल्यूमुखिया प्रत्याशी मालो देवी रजरप्पा. सेवई उत्तरी क्षेत्र रजरप्पा के मुखिया प्रत्याशी मालो देवी ने घर घर जा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सेवा का एक मौका दे, आपके सुख दुख व विकास कार्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

… सेवा का एक मौका दें : मालो फोटो फाइल : 21 चितरपुर डब्ल्यूमुखिया प्रत्याशी मालो देवी रजरप्पा. सेवई उत्तरी क्षेत्र रजरप्पा के मुखिया प्रत्याशी मालो देवी ने घर घर जा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सेवा का एक मौका दे, आपके सुख दुख व विकास कार्यों के लिए तत्पर रहूंगी. मौके पर शनिचर मांझी, एतवरिया देवी, सावित्री देवी, हिनसी देवी, विलकी देवी सहित कई शामिल थे.