सयाल से शुरू हुआ अर्चना का जनसंपर्क

सयाल से शुरू हुआ अर्चना का जनसंपर्क 13बीएचयू-10-अर्चना.उरीमारी. जिप संख्या पांच की निवर्तमान पार्षद सह उम्मीदवार अर्चना ने सयाल उत्तरी पंचायत के नालापार से चुनावी अभियान की शुरुआत की. अर्चना ने कहा कि पार्षद रहते हुए हमने क्या कार्य किया है, यह जनता के सामने है. पांच वर्षों तक अपने जिप क्षेत्र के लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:56 PM

सयाल से शुरू हुआ अर्चना का जनसंपर्क 13बीएचयू-10-अर्चना.उरीमारी. जिप संख्या पांच की निवर्तमान पार्षद सह उम्मीदवार अर्चना ने सयाल उत्तरी पंचायत के नालापार से चुनावी अभियान की शुरुआत की. अर्चना ने कहा कि पार्षद रहते हुए हमने क्या कार्य किया है, यह जनता के सामने है. पांच वर्षों तक अपने जिप क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रही हूं. जो भी फंड मिला, उसे विकास के रूप में धरातल पर उतारने का काम किया है. दौरे में राजीव सिन्हा, वीरेंद्र पासवान, विपुल सिन्हा, जगन चौधरी, पिंटू सिंह, अनूप कुमार, राजेंद्र बैठा, धनंजय कुमार आदि साथ थे.