टॉपर्स क्लासेज का उदघाटन

टॉपर्स क्लासेज का उदघाटन 4बीएचयू-12-उदघाटन करते श्री दांगी.बरकाकाना़ मेन रोड बरकाकाना में बुधवार को टॉपर्स क्लासेज का उदघाटन मुख्य अतिथि सोमर राम दांगी ने किया. संस्था के निदेशक सिकंदर कुमार ने बताया कि सेंटर में आठवीं से 10 वीं तक के बच्चों को सीबीएसइ व जैक पैटर्न की शिक्षा देकर परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:48 PM

टॉपर्स क्लासेज का उदघाटन 4बीएचयू-12-उदघाटन करते श्री दांगी.बरकाकाना़ मेन रोड बरकाकाना में बुधवार को टॉपर्स क्लासेज का उदघाटन मुख्य अतिथि सोमर राम दांगी ने किया. संस्था के निदेशक सिकंदर कुमार ने बताया कि सेंटर में आठवीं से 10 वीं तक के बच्चों को सीबीएसइ व जैक पैटर्न की शिक्षा देकर परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी़ स्पोकन इंगलिश कोर्स भी करवाया जायेगा़ मौके पर विमल दांगी, राकेश कुमार, विजय शर्मा, पूजा, कृष्णा, अंजु, रीता, पुष्पा पिंकू आदि उपस्थित थे.