ओके… मातमी जुलूस निकला

ओके… मातमी जुलूस निकला24 घाटो -2 ताजिया के साथ निकला जुलूस.घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो सहित आसपास के केदला, भदवा, चैनपुर, सारूबेड़ा, लईयो आदि क्षेत्रों में मुहर्रम कमेटियों द्वारा निशान व ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने जगह-जगह पारंपरिक हथियार लाठी, भाला तलवार आदि का खेल प्रदर्शित किये. जुलूस में अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:55 PM

ओके… मातमी जुलूस निकला24 घाटो -2 ताजिया के साथ निकला जुलूस.घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो सहित आसपास के केदला, भदवा, चैनपुर, सारूबेड़ा, लईयो आदि क्षेत्रों में मुहर्रम कमेटियों द्वारा निशान व ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने जगह-जगह पारंपरिक हथियार लाठी, भाला तलवार आदि का खेल प्रदर्शित किये. जुलूस में अन्य समुदाय के लोगों ने भी शामिल होकर आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की. अंत में करबला में जाकर मिट्टी की रस्म अदा की गयी.पुलिस रही मुस्तैद: जुलूस में स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी व जवान ओपी प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में मुस्तैद रहें .जुलूस के साथ-साथ जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया किया गया था. स्थानीय पुलिस सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ .