::: कैंपस प्लेसमेंट में 51 छात्रों का किया गया चयन

::: कैंपस प्लेसमेंट में 51 छात्रों का किया गया चयन

By SAROJ TIWARY | December 12, 2025 11:49 PM

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज

रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित एएएपीएल एवं बागला समूह द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट अभियान सफल रहा. ऑटोमोबाइल एवं अभियंत्रण क्षेत्र के प्रमुख विनिर्माण समूहों द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में 60 छात्रों ने भाग लिया. इनमें 51 छात्रों का चयन किया गया. एएएपीएल और बागला समूह धातु ढलाई, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, फास्टनर्स तथा शीतलन उपकरणों के निर्माण में विशेषज्ञता रखता है. प्लेसमेंट अभियान के दौरान छात्रों का मूल्यांकन योग्यता परीक्षा, तकनीकी परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया गया. भर्ती टीम ने छात्रों की तैयारी, तकनीकी समझ एवं आत्मविश्वास की विशेष सराहना की. समूह की नियुक्ति नीति के अनुसार चयनित छात्रों को पहले इंटर्न के रूप में संस्थान में शामिल किया जायेगा. छह माह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें अप्रेंटिस पद पर पदोन्नत किया जायेगा. नियुक्ति तिथि से 18 माह पूर्ण होने पर उन्हें स्नातक अभियंता प्रशिक्षु (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) बनाया जायेगा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शरबानी रॉय ने इस सफलता को आरइसी के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए सभी चयनित छात्रों को बधाई दी. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने इसे छात्रों की मेहनत एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सक्रिय भूमिका का परिणाम बताया. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी अभिनव विश्वास और मीडिया समन्वयक पल्लव दास ने चयनित छात्रों को शुभकामना दी. मौके पर अरुणभा दत्ता, पिनाकी रंजन दास, राजीव रंजन, गौरव दत्ता, पीयूष मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है