उपरबरगा में पोशाक का वितरण

सोनडीमरा. गोला प्रखंड के राप्रवि उपरबरगा में शनिवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुखिया प्रताप सिंह मुंडा द्वारा 90 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य शिवनंदन प्रसाद, लालदेव प्रसाद, जिरू देवी, सुरेंद्र कुमार, धीरेन कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे. उधर मध्य विद्यालय घाघरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:04 PM

सोनडीमरा. गोला प्रखंड के राप्रवि उपरबरगा में शनिवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुखिया प्रताप सिंह मुंडा द्वारा 90 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य शिवनंदन प्रसाद, लालदेव प्रसाद, जिरू देवी, सुरेंद्र कुमार, धीरेन कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे. उधर मध्य विद्यालय घाघरा में भी छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर प्राचार्य जनार्दन बेदिया आदि मौजूद थे.