लीड) डीडीसी ने किया मनरेगा कूपों की जांच, असंतुष्ठ दिखे

हेडिंग-अधिकारियों को लगायी फटकारडीसी ने जांच कमेटी गठित की थीअधिकारी ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार प्रभात इंपेक्ट फोटो फाइल : चितरपुर डी, एफ कूप का निरीक्षण करते अधिकारी व बात करते अधिकारी.गोला.रामगढ़ डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गोला प्रखंड के मनरेगा कूपों की जांच की. डीडीसी किशोर कुमार, गोपनीय शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 10:05 PM

हेडिंग-अधिकारियों को लगायी फटकारडीसी ने जांच कमेटी गठित की थीअधिकारी ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार प्रभात इंपेक्ट फोटो फाइल : चितरपुर डी, एफ कूप का निरीक्षण करते अधिकारी व बात करते अधिकारी.गोला.रामगढ़ डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गोला प्रखंड के मनरेगा कूपों की जांच की. डीडीसी किशोर कुमार, गोपनीय शाखा के संजय कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार आदि ने शुक्रवार को गोला प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कूपों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने हुल्लू गांव स्थित किशुन महतो के कुएं, रोहन मुंडा, प्रेमा मुंडा आदि के कुएं का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कई कूपों के समीप गिरायी गयी सामग्री की जांच की. अधिकारियों ने कहा कि इतनी कम खुदाई में सामग्री की सप्लाई कैसे हुई. उधर, जांच टीम ने जेई विकास कुमार को कूपों की गहराई की जांच करने को कहा. काफी मुश्किल से उन्होंने जांच की. प्रगति रिपोर्ट और कूप की गहराई का मिलान नहीं हुआ. इस पर टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रखंड के अधिकारियों को फटकार लगायी. उधर, जांच में शामिल अधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस बीच उनसे पूछे जाने पर उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जांच टीम में शामिल गोपनीय शाखा के संजय कुमार ने पत्रकारों से बदसलूकी की.