गिद्दी सी में चार सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों को विदाई

फोटो 30गिद्दी2-प्रशस्ति व सेवा पत्र देते पीओ व कार्मिक प्रबंधक गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी विनय कुमार दास, दुधेश्वर यादव, मो मुसलिम व शिबू महतो को विदाई दी गयी. इस मौके पर गिद्दी सी पीओ प्रकाशचंद्र राय ने कहा कि कंपनी में कार्य करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:04 PM

फोटो 30गिद्दी2-प्रशस्ति व सेवा पत्र देते पीओ व कार्मिक प्रबंधक गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी विनय कुमार दास, दुधेश्वर यादव, मो मुसलिम व शिबू महतो को विदाई दी गयी. इस मौके पर गिद्दी सी पीओ प्रकाशचंद्र राय ने कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले लोगों को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. यह जीवन का चक्र है. उन्होंने बताया कि इस माह से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को सीसीएल के सीएमडी प्रशस्ति व जीएम सेवा पत्र दे रहे हंै. उन्होंने उनके आगे की सुखमय जीवन की मंगलकामना की. कहा कि किसी तरह की परेशानी खड़ी होगी, तो हम उन्हें मदद करेंगे. सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों ने कहा कि गिद्दी सी में काफी लंबे वर्षों तक कंपनी की सेवा की है. यहां के मजदूर व अधिकारियों को हमलोग भूल नहीं सकते हैं. इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक बीके राठौर, प्रेम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.