मारपीट को लेकर मामला दर्ज

गिद्दी(हजारीबाग).कोदवे गांव में मासस नेता बैजनाथ महतो व उनके लड़के के साथ की गयी मारपीट के मामले में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें जोधन महतो, सूरजलाल महतो व राजेंद्र महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि बैजनाथ महतो व उनके लड़के को नामजद आरोपियों ने पिटाई कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग).कोदवे गांव में मासस नेता बैजनाथ महतो व उनके लड़के के साथ की गयी मारपीट के मामले में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें जोधन महतो, सूरजलाल महतो व राजेंद्र महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि बैजनाथ महतो व उनके लड़के को नामजद आरोपियों ने पिटाई कर दी थी.