चोर गिरोह का सदस्य पकड़ा गया

भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति जयनगर पतरातू का आकाश सोनी है. मामले के बाबत बताया गया कि जयनगर पतरातू के रहनेवाले वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार रविवार की रात लगभग 10 बजे स्थानीय फैक्टरी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बलकुदरा ओवरब्रिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:03 PM

भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति जयनगर पतरातू का आकाश सोनी है. मामले के बाबत बताया गया कि जयनगर पतरातू के रहनेवाले वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार रविवार की रात लगभग 10 बजे स्थानीय फैक्टरी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बलकुदरा ओवरब्रिज के समीप घात लगा कर बैठे तीन चोरों ने इन पर हमला कर दिया. मारपीट भी की. घटना के दौरान पेट्रोलिंग कर रही बासल पुलिस वहां पहुंच गयी व आकाश सोनी को पकड़ लिया. बताया गया कि आकाश के साथ गिरोह में बलकुदरा के वसीम व छोटू भी शामिल हैं. दोनों फिलहाल फरार हैं. पुलिस इनकी खोजबीन कर रही है.