पतरातू. पतरातू बीडीओ ने प्रखंड के पंचायतों में जनता दरबार लगाने के लिए तिथियों की घोषणा की है. इसके मुताबिक 12 मार्च को हरिहरपुर, 26 को कंडेर, नौ अप्रैल को सांकी, 30 को चैनगड़ा, सात मई को बरकाकाना, नयानगर, घुटूवा, 28 को हफुआ, 11 जून को लबगा, 25 को पालू, नौ जुलाई को डुडगी, 23 को कोतो, शाह कॉलोनी, सांकुल, छह अगस्त को चिकोर, 27 को पाली, 10 सितंबर को तालाटांड़, हेसला, 30 को बलकुदरा, आठ अक्तूबर को बारीडीह, 29 को तेलियातु, 12 नवंबर को लपंगा, 26 को कटिया बस्ती, कटिया पंचमंदिर, हनुमानगढ़ी, 10 दिसंबर को चोरधरा व 31 दिसंबर को घुटूवा में जनता दरबार लगाया जायेगा. जनता दरबार पंचायत भवन में लगेगा.
पंचायतों में लगेगा जनता दरबार
पतरातू. पतरातू बीडीओ ने प्रखंड के पंचायतों में जनता दरबार लगाने के लिए तिथियों की घोषणा की है. इसके मुताबिक 12 मार्च को हरिहरपुर, 26 को कंडेर, नौ अप्रैल को सांकी, 30 को चैनगड़ा, सात मई को बरकाकाना, नयानगर, घुटूवा, 28 को हफुआ, 11 जून को लबगा, 25 को पालू, नौ जुलाई को डुडगी, 23 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है